दीपेश्वरी मंदिर दीपका में नवरात्र पर्व पर माँ कालरात्रि की हुई विशेष पूजा अर्चना
संवाददाता : राजेश कुमार साहू, दीपका
गेवरा दीपका / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो चुकी है. जिले के देवी मंदिरों में माता रानी की विधि विधान से पूजन पाठ किया जा रहा है इसी कड़ी में उप नगरीय क्षेत्र दीपका के दीपेश्वरी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है इसके साथ ही यहां मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए गए हैं। रोज प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मां दीपेश्वरी मंदिर में स्थापित आदि शक्ति मां जगदंबा को नवरात्रि के नौ रूपों में सजाया जा रहा है। इसके अलावा यहां स्थापित नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग को भी प्रति दिवस अलग-अलग रूपों में सजाया जा रहा है। मंगलवार को भी नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग पर माँ काली के रूप का भव्य श्रृंगार किया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित आकाश महाराज ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर पूजा संपन्न कराई।
सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों और मंजीरे की थाप पर माँ कालरात्रि की भव्य आरती हुई। श्रद्धालु भक्त भाव-विभोर होकर ‘जय जय मैया’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मंदिर में उपस्थित होकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने माता जी का आशीर्वाद ले रहे है ।