दो ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर, केबिन में फंसा चालक
कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : छुरी नगर पंचायत पेट्रोल पंप के ठीक सामने सड़क में दो टेलर जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर वजह से ट्रेलर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, ट्रेलर के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो जाने से चालक अंदर केबिन में फंस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने में भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है। जिस वजह से दुर्घटना की घट रही है। इसी प्रकार की दूसरी घटना में एक महीने से सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से एक कार टकरा गई थी, लोगों ने कहा कि अवैध पार्किंग की वजह से दुर्घटनाये हो रही है। चालक मनमाने तरीके से सड़क किनारे भारी वाहनो को खड़ा करते हैं।