कोरबा। दर्री रोड स्थित जश्न रिसॉर्ट में मंगलवार रात आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की। हालांकि कार्रवाई के दौरान टीम को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली और अधिकारी खाली हाथ लौट गए।
सूत्रों के मुताबिक टीम के पहुंचने से पहले ही कार्रवाई की सूचना लीक हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रिसॉर्ट प्रबंधन ने कथित रूप से अवैध रूप से रखी गई शराब हटा दी। खबरीलाल की मानें तो टीम के मौके पर पहुंचने तक सब कुछ सामान्य कर दिया गया था, जिससे कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सका।
गौरतलब है कि शहर के कई हाई-प्रोफाइल होटलों और रिसॉर्ट्स में नियमों के खिलाफ शराब परोसने की शिकायतें लंबे समय से मिलती रही हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग समय-समय पर छापेमार कार्रवाई करता रहा है। इसी क्रम में जश्न रिसॉर्ट में भी कार्रवाई की गई, लेकिन इस बार टीम को सफलता नहीं मिल पाई। फिलहाल मामले में विभागीय स्तर पर जानकारी जुटाने की बात कही जा रही है और आगे भी निगरानी जारी रहने की संभावना है।