कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता
पहले चरण में कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में होगा शुरु
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की विशेष पहल पर अब कोरबा जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ –साथ पौष्टिक नाश्ता भी मिलने जा रहा है। इसकी शुरुआत जल्द होने जा रही है। पहले चरण में कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में इसकी शुरुआत होगी।
कोरबा श्रम नगरी है, परिजन काम के लिए सुबह से निकल जाते हैं। अक्सर ये देखा जाता है की श्रमिक परिवार के बच्चे भूखे पेट स्कूल जाते हैं, दोपहर में मध्यान्ह भोजन का समय 1:30 बजे तक खाली पेट अध्यापन करते हैं। इस वजह से अध्ययन में रुचि नहीं ले पाते हैं। इस तरह की परेशानी सभी ब्लॉक में प्राय: देखने को मिलता है। इस संबध में मंत्री श्री देवांगन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूलों में नाश्ता शुरू करने पत्र लिखा था।
मंत्री श्री देवांगन ने जिले के सभी ब्लॉक में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में नाश्ता शुरू की पहल पर ये योजना शुरू की जा रही है।