एसईसीएल SECL के हैवी ब्लास्टिंग से हरदी बाजार स्थित मंदिर का प्लास्टर भरभरा कर गिरा 


एसईसीएल SECL के हैवी ब्लास्टिंग से हरदी बाजार स्थित मंदिर का प्लास्टर भरभरा कर गिरा


कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: ग्राम हरदी बाजार में सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे के निवास में स्थित भगवान शिवजी के मंदिर का छत एस. ई. सी. एल. दीपका प्रोजेक्ट द्वारा किए जा रहे ,हैवी ब्लास्टिंग से भरभरा कर गिर गया। सौभाग्य से इस दौरान मंदिर में कोई पूजा अर्चना नहीं कर रहा था,अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
ज्ञातव्य हो कि एस. ई .सी. एल. दीपका प्रोजेक्ट के निकट स्थित ग्राम -हरदी बाजार से कोयला खदान मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। जिसमें किये जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से आये दिन ग्राम वासियों के मकानों की छत टूट रही है। इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा अनेक बार जिला प्रशासन, स्थानीय तहसीलदार एवं एस. ई. सी. एल .प्रबंधन को अवगत कराया जा चुका है।इसके बाद भी इनके कानों में जूं तक नहीं रेंगता है। पता नहीं ये किस बड़े दुर्घटना के इंतजार में बैठे हैं।
इस संबंध में अजय कुमार दुबे का कहना है, कि एस ई सी एल दीपका प्रबंधन द्वारा तत्काल मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाये एवं हैवी ब्लास्टिंग बंद कराया जाए। अन्यथा समस्त ग्राम वासियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं एस ई सी एल दीपका प्रबंधन की होगी।