विधि विधान से किया गया होलिका दहन, सोमवार को खेली जाएगी रंगों की होली… बच्चों की पिचकारी वाली होली रहेगी खास
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डॉट न्यूज : रंगों का पर्व होली त्यौहार सोमवार को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा होली के एक दिन पूर्व रविवार की शाम होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कोरबा जिले के सर्वमंगला नगर में भी होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ, वार्ड के अनेक स्थानों पर युवाओं ने लकड़ी इकट्ठा करके होलिका तैयार किया था जिसे देर शाम आग लगाई गई इस दौरान नगाड़ो की थाप सुनाई पड़ रही थी.
दरअसल हर साल होली से पहले फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बुराई पर अच्छाई की जीत को याद करते हुए होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. होलिका दहन करते समय भद्रा का विशेष ध्यान रखा जाता है. भद्रा के बाद ही होलिका दहन का विधान होता है. होलिका दहन करने से पहले होलिका की पूजा-अर्चना की गई, मंत्रों का उच्चारण किया गया. सर्वमंगला नगर के दुल्लापुर, बरमपुर, आजाद नगर, छोटा मैदान, पुराना सोसाइटी परिसर, बड़ा मैदान, संगम चौक सहित अनेक स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ.
25 मार्च को रंगों से खेली जाएगी होली
जहां रविवार की देर शाम होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं उसके दूसरे दिन 25 मार्च को पूरे देश में रंगों की होली खेली जाएगी रंगों से सरोवर होने के लिए युवा और बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित है रंग-बिरंगे गुलाल पिचकारी के साथ कल हर्षोउल्लास के साथ होली का पर्व खेला जाएगा. बच्चों की पिचकारी वाली होली भी खास होने वाली है बाजार में तरह-तरह के पिचकरिया दिख रही थी बच्चों ने ऐसे पिचकारियों की अच्छी खासी खरीदी करके रखी हुई है कल उन पिचकारियों में रंग भरकर होली का आनंद लेंगे.

हुड़दंगियों के पर रहेगी पुलिस की नजर
होली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके इसके लिए कोरबा की पुलिस भी चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी.. पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर रहेगी जो कानून व्यवस्था का उल्लंघन करते हैं ऐसे हुड़दंगियों पर पुलिस सख़्ती बरतेगी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों से शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के माहौल में होली का पर्व मनाने के लिए अपील किया है, उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उस पर सख़्ती से कार्यवाही करेगी. बता दे आगामी लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है साथ ही धारा 144 भी लागू है