भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच
स्पोर्ट्स : मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, आज खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, आज के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 362 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया था, न्यूजीलैंड की ओर से सचिन रविंद्र ने 108 रनों की शानदार पारी खेली जबकि केन विलियमसन ने भी 102 रनों की शानदार पारी खेली। 362 रनों के लक्ष्य को चेस करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 312 रनों पर आउट हो गई, साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 67 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके, इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच 50 रनों से जीत लिया, आपको बता दे भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुका है, अब भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।