भारत बना चैंपियन, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर किया कब्जा

स्पोर्ट्स : भारत नें न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर लिया है, आज दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 252 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया और मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविंद्र जडेजा नें विनिंग शॉट में चौका मार कर टीम इंडिया को दिलाई जीत। 12 साल बाद भारत चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी है। भारत में तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।
भारत की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही, सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की, कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों की पारी खेली, शुभमन गिल 31 अक्षर पटेल 29 हार्दिक पंड्या 18 रन, विराट कोहली 1 रन, रविंद्र जडेजा 9 केएल राहुल 34…….।