ग्राम लोतलोता प्राथमिक शाला परिसर मे न्योता भोज का आयोजन
कोरबा / लोतलोता : प्राथमिक शाला पुरैनाखार मे ग्राम के विशाल साय और श्रीमती विपत बाई के द्वारा शाला परिसर मे न्योता भोज का आयोजन शनिवार को शाला परिसर मे शाला शिक्षकों की उपस्थिति मे किया गया , जिसमें प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं बच्चों को खीर पुडी दाल भात सब्जी सलाद पापड आचार और मिष्ठान खिलाया गया, इस इस मौके पर संकुल प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा कौशिक ने न्योता भोज की सहराना करते हुए कहा इस तरह के आयोजन हर माह ग्रामीणों के साथ मिलकर करना चाहिए…. इससे आपसी भाई चारा बढती है, संकुल समन्यवक आनंद राम कंवर ने आयोजन के सफलता का श्रेय ग्रामीण विशाल साय और पत्नी विपत बाई को देते हुए प्रशंसा की, इस मौके पर शाला प्रधान पाठक मा.शाला पुरेनाखार श्रीएम एस कंवर ,जयराम सिंह कंवर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पुरेनाखार कृष्ण भान सिंह तंवर शिक्षक, श्रीमती गुलेशवरी साहू सहा शिक्षक श्रीमती राजकुमारी यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता यादव , श्रीमती मिथलेश यादव , चमरीन बाई , रजनी बाई ,प्रज्ञा , चांदनी एवं प्राथमिक शाला पुरेनाखार के सभी बच्चे भोज मे शामिल हुए ।