गोपालपुर शराब दुकान मे लूट एवं उरगा चोरी में शामिल आरोपी पकड़ाए


गोपालपुर शराब दुकान मे लूट एवं उरगा चोरी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

नाम आरोपीः-

01. तरूण दास पिता बाला दास उम्र 19 वर्ष साकिन जामपाली थाना भोंजेनगर जिला गंजम (ओड़िसा)

मामले के फरार आरोपीः-

(01) करण दास पिता जगन्नाथ दास उम्र 30 वर्ष साकिन कसीबहारा थाना खल्लारी जिला महासमुन्द (छ.ग.)

(02) ए. शिनु उम्र 40 वर्ष साकिन आस्का थाना आस्का जिला गंजम (ओड़िसा)

 

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डॉट न्यूज : 11 मार्च को थाना दर्री क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान मे लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसी तरह 15.03.2024 को थाना उरगा अंतर्गत सहकारी बैंक बरपाली से पैसे निकालकर आते हुए प्रार्थी को अज्ञात चोरो के द्वारा उनके पास रखे हुए पैसों को चोरी कर लिया गया था  पुलिस के द्वारा दोनो मामले की विवेचना के दौरान आरोपी को पकडकर पुछताछ किया गया। जिसमे इन्होने अपना अपराध स्वीकर किया एवं पूछताछ के दौरान दर्री क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान मे लूट की घटना एवं थाना उरगा अंतर्गत सहकारी बैंक बरपाली के पास चोरी की घटना को हमारे द्वारा किया गया है। आरोपी की पहचान कार्यवाही भी करवाया गया जिसमे आरोपियों को गोपालपुर शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा आरोपी को पहचाना गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबुत पाए जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना दर्री 88/2024 धारा 457, 384 भादवि तथा थाना उरगा के अपराध क्रमांक 111/2024 धारा 379 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। मामले के फरार दोनो आरोपियो को पुलिस के द्वारा जल्द ही पतासाजी कर गिरफ्तार किया जायेगा।

 

कोरबा पुलिस के द्वारा चोरी के प्रकरण मे 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा थाना दीपका के 01 एवं बॉकीमोंगरा के 02 चोरीयों के मामले का किया गया खुलासा

नाम आरोपीः

01. उत्तम पठारी उर्फ रफ्तार पिता अमरनाथ पठारी उम्र 25 वर्ष साकिन मोंगरा बस्ती गंगा जयसवाल पार्षद के घर के पास थाना बॉकीमोंगरा जिला कोरबा ।
02. धीरज झा पिता त्रिभुवन झा उम्र 25 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास थाना बॉकीमोंगरा जिला कोरबा।
03. अनिकेत कुमार कंवर उम्र अंशु पिता भरत सिंह कंवर उम्र 20 वर्ष साकिन जुनाडीह दुर्गा पण्डाल के पास विजयनगर थाना दीपका, कोरबा

मामले के फरार आरोपीः-

01. ओमप्रकाश उर्फ सोनु उर्फ लेपटाप निवासी बॉकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती पुर्णिमा महंत के द्वारा एक लिखित आवेदन थाना दीपका मे दिया गया कि दिनांक 19.03.2024 से 21.03.2024 के मध्य घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा घर मे रखे सोने, चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 126/2024 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी की पतासाजी के दौरान प्रार्थिया के संदेह पर अनिकेत कुमार कंवर उर्फ अंशु को पकड़कर पुछताछ किया गया जिस पर उसने पहले अपना अपराध को छुपाने कि कोशिश किया बाद पुलिस के द्वारा कडाई से पुछताछ करने पर उसने गाँव मे घुमते समय सूने मकान और दरवाजे मे ताला लगा देखकर अपने साथी उत्तम पठारी निवासी मोगरा बस्ती को बताया जो रात्रि मे अपने दोस्त धीरज झा एवं ओम प्रकाश उर्फ सोनु उर्फ लेपटाप के साथ मोटर साइकल से विजयनगर आये और प्रार्थी के घर के गैंती से घर का ताला तोडकर सोने चांदी एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के द्वारा आरोपी अनिकेत उर्फ अंशु के निशानदेही पर बॉकीमोंगरा निवासी उत्तम पठारी एवं धीरज झा को पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ में पता चला कि बॉकी थाना अंतर्गत ग्राम नागिनभाठा एवं जवाली के सुने मकानो मे भी चोरी करना स्वीकार किया। जिसमे एक आरोपी ओमप्रकाश उर्फ सोनु उर्फ लेपटाप निवासी बॉकीमोंगरा फरार है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने चाँदी एवं नगदी को बरामद किया गया। जिस पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना दीपका मे अपराध क्रमांक 126/2024 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि, थाना बॉकीमोंगरा के अपराध क्रमांक 58/2024 धारा 454, 380 भादवि तथा अप. क्र. 67/2024 धारा 457, 380 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।