हाथियों का आतंक बरकरार, पांच मवेशियों को उतारा मौत के घाट, किसान के फसल और घर को किया क्षतिग्रस्त 


हाथियों का आतंक बरकरार, पांच मवेशियों को उतारा मौत के घाट, किसान के फसल और घर को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले में हाथियों का आतंक जारी है हाथियों की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणो मे दहशत है, हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के मकान फसल को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है, कई ग्रामीणों की जान चली गई है लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है यूं कहै कि हाथियों और मानव द्वंद्व के रोकथाम के लिए वन मंडल के द्वारा किए गए उपाय पर्याप्त और कारगार सिद्ध नहीं हो पा रहे हैं। ताजा मामले में फिर से  कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के जंगलों में मौजूद हाथियों में से कुछ हाथी ने रविवार की रात पांच मवेशियों को मार डाला। हाथियों ने उत्पात मचाते हुए फसलों को भी तहस-नहस किया वहीं एक घर को भी क्षतिग्रस्त किया है। मवेशियों को बांधने वाले कोठार को तोड़ते हुए हाथियों ने पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है।

ग्राम सिर्री के बहरापारा निवासी गोविंद सिंह के गायों को हाथियों ने मार दिया है जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। हाथियों के इस आतंक से अन्य ग्रामवासी भी अपने जान-माल और मवेशियों के जान को लेकर चिंता व दहशत में हैं।