तीन युवक कुछ देर तक कार के पास मंडराये… फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग… दर्री रोड की घटना
कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: दर्री रोड में 16 दिसम्बर की रात 9:10 से 9:20 बजे के बीच तीन युवकों ने मिलकर एक व्यापारी की कार में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। तीनों युवक कार के आसपास 10 मिनट तक मंडराते रहे। इस दौरान रास्ते से लोगों की आवाजाही भी हो रही थी। देखते ही देखते एक युवक कहीं से पेट्रोल लेकर आया और कार पर छिड़क दिया जिसके बाद दूसरे युवक ने माचिस से आग लगा दिया और वहां से तीनों युवक भाग निकले।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दे दर्री रोड में इसके पहले भी कार में आजजनी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। दरी रोड में ही संचालित अविनाश ट्रेडर्स के संचालक की कार में भी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी। ठीक उसी तरह दूसरी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया हालांकि समय रहते लोगों ने आग को बुझाने में सफलता पाली। फिलहाल पुलिस को घटना सूचना दे दी गई है।

