खड़ी ट्रेलर से तेज रफ्तार पिकअप वाहन टकराया… दो की मौत
कोरबा / सड़क हादसों में हो रही मौतों में इजाफा चिंता का विषय है कोरबा जिले में कल गुरुवार को तकरीबन 10:00 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर के पास दो बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी वहीं आज शुक्रवार की तड़के पाली हाईवे सरायपाली फ्लाई ओवर के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई…. दरअसल शो रूम के लिए नई ट्रेक्टर लादकर जा रहे मालवाहक ट्रेलर ब्रेक डाउन होकर सड़क में खड़ी थी, इसी दौरान सब्जी लाद कर जा रही तेज रफ़्तार पिकअप वहां खड़ी ट्रेड से चार टकराई दुर्घटना में पिकअप सवार तो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है
घटना पाली हाईवे बाइपास मे शुक्रवार तड़के घटित हुआ. सराईपाली ओव्हर ब्रिज के पास माल वाहक तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ा हुआ था.अंबिकापुर से बिलासपुर टमाटर एवं अन्य सब्जी ले कर जा रहा पिकअप इस खड़ी ट्रेलर से जा टकराया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप सवार 2 व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त मो अंसारी पिता उमरोदीन 25 वर्ष निवासी भदार थाना राजपुर जिला बलरामपुर और अरमान आली पिता मो इनिफ 24 वर्ष निवासी भदार थाना राजपुर जिला बलरामपुर के रूप में हुई है.