सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता की हालत नाजुक

सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता की हालत नाजुक

कोरबा / कटघोरा थाना अंतर्गत मोहनपुर के पास सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत हो गई वही पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है.. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जानकारी मिली है कि पिता पुत्र मोटरसाइकिल क्रमांक CG12B6673 में सवार होकर कटघोरा की ओर आ रहे थे कि इसी बीच मोहनपुर के पास सड़क में लगे सीमेंट के बेरीकेट्स से सीधे जा टकराए, दुर्घटना में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए अंधेरा होने की वजह से लोगों की नजर उन पर नहीं पड़ रही थी बाद में कुछ लोगों ने उनको देखा और 112 को सूचना दी गई पिता और पुत्र दोनों के सिर पर गंभीर चोटे लगी थी काफी खून भी बह गया था जिन्हें 108 की मदद से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पुत्र रवि महंत को मृत घोषित कर दिया गया वहीं पिता सगुन महंत को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. जहां पिता के भी हालत नाजुक बनी हुई है.

अंधा मोड़ और सड़क के बीचो-बीच सीमेंट के बैरिकेडिंग जानलेवा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जहां पर यह दुर्घटना घटी है वहाँ रात के समय अंधेरा होता है इसके अलावा फोरलेन सड़क में काम चल रहा है जिसकी वजह से मोड़ के पास ही सीमेंट के हैवी बैरिकेडिंग किए गए है जबकि बिलासपुर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को मोहनपुर के पास इन्हीं बैरिकेट्स के पहले दाएं साइड मुड़ना होता है इसी मोड़ पर पिता पुत्र की बाइक दाएं ना मुड़कर सीधे सीमेंट के बैरिकेड से टकरा गई.. लोगों ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इस तरह के धोखे हो चुके हैं..