पिकनिक स्पॉट झोराघाट में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई


पिकनिक स्पॉट झोराघाट में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

कोरबा / पिछले कुछ समय से पिकनिक स्पॉट झोरा घाट में असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार अशांति फैलाई जा रही थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, पुलिस ने 12 वाहन चालकों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है इसके अलावा खुले स्थान में बैठकर शराब पीने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है पुलिस ने कहा है कि अब लगातार यहां ग्रस्त रहेगी और ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगी जो यहां अशांति फैलाने का काम करते हैं…..

रविवार को होती है अधिक भीड़

वैसे तो पिकनिक स्पॉट झोरा घाट में हमेशा ही लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन रविवार को सरकारी छुट्टी होने की वजह से अधिक से अधिक परिवार के लोग झोरा घाट पिकनिक स्पॉट पहुंचते हैं और कुछ पल अपने परिवार के साथ यहां हंसी-खुशी बिताते हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार यहां अशांति फैलाने का काम किया जा रहा था इससे यहां पिकनिक का आनंद लेने आने वालों को काफी परेशानी हो रही थी… जिस पर राहत मिलती नजर आ रही है पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है जो पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर अशांति का वातावरण उत्पन्न करते हैं..

लगातार होगी कार्रवाई

पुलिस ने मीडिया से बताया कि अब जोराघाट पिकनिक स्पॉट पर लगातार पुलिस की कार्रवाई रहेगी पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी जो शराब पीकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करते हैं और यहां अशांति फैलाते हैं…. इसके अलावा यहां खुले में शराब पीने वालों पर भी पुलिस शक्ति से कार्रवाई करेगी