फेडरेशन इंटक-56 का 16 जून 2024 को प्रांतीय चुनाव


फेडरेशन इंटक-56 का 16 जून 2024 को प्रांतीय चुनाव

कोरबा / विगत 4 वर्षों से इंडस्ट्रियल कोर्ट में केस चल रहा था जिसमें कोर्ट की ओर से फेडरेशन इंटक-56 को क्लीन चिट दी गई। इसके फल स्वरुप प्रांतीय चुनाव का आयोजन 16 जून 2024 को फेडरेशन इंटक-56 एचटीपीएस शाखा में होना है जिसमें फेडरेशन इंटक-56 के हर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही जो समस्याएं एवं मांगे कर्मचारियों के हित में काफी समय से लंबित है उस पर प्रस्ताव पारित कर रणनीति के तहत आंदोलन की तैयारी की जाएगी जैसे सी-ऑफ एवम् ओवरटाइम की मांग, डिग्री एवं डिप्लोमा की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले कर्मचारियों का 7 वर्ष सेवा उपरांत जूनियर इंजीनियर में पदोन्नति, तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति, विद्युत वितरण कंपनी तुलसी नगर जोन कोरबा में लगातार होने वाले विद्युत अवरोध, फोन से संपर्क करने पर अधिकारियों के द्वारा फोन बंद करना, जगह-जगह ट्रांसफार्मर के नीचे लगे पैनल खुला होना, तारे खुला होना जिससे नागरिक को खतरा हो सकता है, ठेका श्रमिकों के साथ होने वाले शोषण पर रोक लगाने, आज की इस महंगाई में भी ठेका श्रमिकों को 250/- रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, जिससे कर्मियों में रोष व्याप्त है आदि समस्याओं पर चर्चा होना है। यह विज्ञप्ति फेडरेशन इंटक-56 प्रदेश अध्यक्ष श्री राम इकबाल सिंह एवम् कार्यालय सचिव श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के द्वारा दी गई है।