कोरबा न्यूज़ : जमीन अर्जित करने भादा व मुरली में ग्राम सभा आज


कोरबा| दांयी तट नहर निर्माण में आने वाली पाली तहसील के ग्राम भादा स्थित 11 लोगों की कुल रकबा 0.562 हेक्टेयर निजी भूमि का भू-अर्जन व गांव से परामर्श के लिए ग्राम सभा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसी दिन सलिहापारा जलाशय योजना के मुख्य नहर निर्माण में आने वाली हरदीबाजार तहसील के ग्राम मुरली सलिहापारा स्थित कुल 9 किसानों की खसरा नंबर 11, कुल रकबा 0.448 हेक्टेयर निजी जमीन का अर्जन व परामर्श के लिए होगा।