महिला हुई चेन स्नेचिंग की शिकार, किराने की दुकान पहुंचे युवक ने मौका पाते ही दिया घटना को अंजाम आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे युवक ने मौका पाते ही महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया, यह घटना हरदीबाजार पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम उतरदा के रेलडबरी में घटी, जिसमें मेंन रोड स्थित एक किराना दुकान में दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सूट-बूट और काला चश्मा पहने युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया और गुटखा मांगा। जैसे ही दुकानदार ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक ने उनके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और तेजी से हरदी बाजार की ओर भाग निकला।
सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में लग गई है। पुलिस ने सड़क किनारे लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सरहदी क्षेत्रों के थाना चौकी में भी सूचना दी गई है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दो घंटे बाद दी गई और चोरों का सीसीटीवी फुटेज दिया गया।