अंतिम ओवर में जीती मुंबई इंडियन्स, पंजाब किंग को 9 रनों से हराया
By@Bharat yadav
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़ : आईपीएल में आज मुंबई इंडियन और पंजाब किंग के बीच मैच खेला गया इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियन ने पंजाब को 9 रनों से हरा दिया. मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी जबकि पंजाब के 9 विकेट गिर चुके थे रन लेने की फिराक पंजाब किंग का दसवां खिलाड़ी भी रन आउट हो गया इस तरह मुंबई इंडियन याह मैच अपने नाम कर लिया.
मुंबई ने 193 रनों का दिया था लक्ष्य
मुंबई इंडियन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बनाए थे और पंजाब को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब पंजाब की पूरी टीम 19.01 ओवर में ऑल आउट हो गई, पंजाब की ओर से आशुतोष ने 28 गेंदो का सामना करते हुए सर्वाधिक 61 रन बनाएं. पंजाब की टीम 183 रनों के स्कोर पर आउट हो गई मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कोटजी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी 03 विकेट लिए.. आईपीएल के इस सीजन में बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी है.
मुंबई की बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियन ने 20 ओवर में 192 रन बनाए थे मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंद में 78 रनों की पारी खेली 25 गेंद का सामना करते हुए रोहित शर्मा ने भी 36 रन जबकि तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 34 रन बनाएं.