कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को महज 200 रु के लिए उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार 

कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को महज 200 रु के लिए उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नुनेरा में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को केवल ₹200 के लिए मार डाला, पुत्र ने अपने पिता से ₹200 की मांग की थी  इस बात पर पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ और पुत्र महेश राम ऊर्फ महेन्द्र अगरियाने अपने पिता भवन सिंह को ईंट पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर दी। हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने बताया कि 05/08/2024 के दोपहर 12:00 बजे उसके पिता भवन सिंह, जीजा बुधराम दोनो बडे पिताजी के खाली मकान झोपडीनुमा में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तब आरोपी पुत्र वहां पर पहुंचकर अपने पिता से 200/रू पैसा मांगा जिस पर भवन सिंह विवाद करने लगा। तब यह गुस्से में आकर पास में पड़े ईंट व पत्थर से सिर में मार दिया जिससे इसके पिता बेहोश होकर गिर गया और पास के कुआं में डाल दिया आरोपी कों विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही पर निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी पाली, सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक 377 हिरावन सरूते, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक 61 परमालाल मंझवार, का महत्वूपर्ण योगदान रहा ।