बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गितकेरा में 6 इंच जमीन के विवाद ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। गुरुवार (15 जनवरी) को एक भतीजे ने अपने ही सगे चाचा की फरसे से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात इतनी वीभत्स थी कि देखने वालों की रूह कांप गई।
पूजा घर से फरसा लेकर निकला कातिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गितकेरा में नारायण यादव (45) और उनके भाई का परिवार अगल-बगल रहता है। दोनों परिवारों के बीच पिछले 10 सालों से पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद तब गहरा गया, जब यशवंत के पिता (नारायण के भाई) घर का निर्माण करवा रहे थे। आरोप है कि उन्होंने नारायण की करीब 6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया था।
15 जनवरी की दोपहर इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के कुछ देर बाद आरोपी भतीजा यशवंत यादव (38)’’ अपने घर के पूजा घर में रखा धारदार फरसा लेकर दौड़ते हुए आया और चौक पर खड़े चाचा नारायण पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इस पूरी वारदात का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी यशवंत तेजी से दौड़ते हुए आता है और सीधे चाचा के गले पर फरसे से वार कर देता है। नारायण यादव को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
वारदात को देख परिवार के अन्य सदस्य चीखने-चिल्लाने लगे। एक सदस्य ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी यशवंत यादव डरा नहीं, बल्कि खून से सना फरसा लेकर सीधे ’’पलारी थाना’’ पहुंच गया। वहां उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बंटवारे की आग ने ली जान
मृतक नारायण यादव के पिता ने बताया कि जमीन का विवाद पहले भी थाने और कोर्ट तक जा चुका था, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका। महज 6 इंच जमीन के लिए सगे भतीजे का कातिल बन जाना आज पूरे गांव में चर्चा और दुख का विषय बना हुआ है।
0 यह 10 साल पुरानी जमीनी रंजिश का नतीजा है। आरोपी ने खुद सरेंडर किया है और सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
जांच अधिकारी, पलारी पुलिस