बरमपुर निवासी व्यक्ति का शव नहर में तैरते मिला , सर्वमंगला पुलिस मौके पर


बरमपुर निवासी व्यक्ति का शव नहर में तैरते हुए मिला, सर्वमंगला पुलिस मौके पर

 

कोरबा / मंगलवार को तकरीबन दोपहर 3:00 बजे बरमपुर नहर में एक व्यक्ति शव तैरते हुए मिला, लोगों ने जब नहर में लाश को तैरते देखा तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर कर सर्वमंगला  पुलिस मौके पर पहुंची है, और शव को निकाल कर पहचान करने में जुट गई।

मृतक की पहचान राजकुमार पटेल बरमपुर निवासी के रूप में की गई है, जिसकी उम्र लगभग 43 वर्ष है.मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 3 पुत्र छोड़ गया है।

मृतक के घर वालों ने बताया कि मृतक सोमवार की शाम 7:00 बजे से घर से निकला था जिसकी लाश आज दोपहर नहर में तैरते में मिली है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।