कनकी में मड़ाई मेला, राऊत नाच एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी को


कनकी में मड़ाई मेला, राऊत नाच एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी को

भरत यादव / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 

कोरबा /कनकी:- ग्रामीण जीवन में उत्साह का संचार करने एवं भाईचारा बढ़ाने वाली मड़ाई मेलों की परंपरा
छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध है। प्रकृति की गोद में बसे ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। जहां सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाई देती है। दीपावली के बाद के ग्रामीण अंचल में मड़ई मेलों का सिलसिला चलता रहता है। अधिकांशतः हर गांव में मड़ाई मेले का आयोजन होता है। इस आयोजन से प्राचीन संस्कृति की झलक तो मिलती ही है, ग्रामीण जीवन में नये उत्साह का संचार भी होता है। मेलों में काफी भीड़ उमड़ती है। अपने लोगों से मेल मिलाप होता है। सभी लोग खुशी-खुशी मड़ाई मेले का आनंद लेते हैं।


मड़ाई एक बाजार की तरह होती है, जहां झूला, सर्कस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीणों को आकर्षित करती है। वहीं ऐसे मौकों पर आपसी भाईचारा भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक और लोककला का प्रचार-प्रसार भी होता है।
मेले में कई तरह की दुकानें होती हैं। मिठाईयों की और खिलौने की दुकानें होती हैं। मनोरंजन के लिए झूले होते हैं। यहां लोग घरेलू व रसोई में काम आने वाली चीजें भी खरीदते हैं। मेले में तरह-तरह की मिठाईयां भी मिलती हैं। बच्चों के लिए तरह-तरह के खिलौने व रंग-बिरंगे गुब्बारे आकर्षित करते हैं। यादव समाज द्वारा राऊत नाच की प्रस्तुति दी जाती है।


मड़ाई मेला कई छोटे दुकानदार व फुटपाथ पर सामान बेचने वालों, खाई खजाना बेचने वालों के लिए रोजगार का भी माध्यम होता है। कई लोगों को इससे आजीविका भी मिलती है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मेले से ग्रामीण जीवन की धीमी गति में उत्साह, उल्लास व जोश पैदा होता है। सामाजिक एकरसता व तनाव से मुक्ति मिलती है। गांव- समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। प्रकृति से मेलों व त्योहारों का रिश्ता होता है। ऐसे मेले प्रकृति को बचाने, सामूहिकता का भाव पैदा करने, पारस्परिक सौहार्द, एक दूसरे से सहयोग करने की परंपरा की याद दिलाते हैं। इनसे आपसी सूझबूझ का विकास भी होता है।

मड़ाई मेला की परंपरा को कायम रखते हुए ग्राम कनकी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मड़ाई मेला, राऊत नाच एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर विधानसभा उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल बरपाली, विजय राजवाड़े जनपद सदस्य, लक्ष्मीनारायण राजपूत सचिव, ओमप्रकाश श्रीवास अध्यक्ष भाजपा मंडल पहरिया, जितेन्द्र सारथी अध्यक्ष स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत कनकी उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार ₹ 11,111 रखा गया है। द्वितीय पुरस्कार ₹ 7,777, तृतीय पुरस्कार ₹ 5,555, चतुर्थ पुरस्कार ₹ 2,222, पंचम पुरस्कार ₹ 1,111एवं सांत्वना पुरस्कार रखा गया है। युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति ने सभी डांसर बंधुओं डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। वहीं व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों को मड़ाई मेला में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।