नशा मुक्त भारत का संकल्प: कोरबा में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश


नशा मुक्त भारत का संकल्प: कोरबा में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Bharat yadav 7999608199

कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: जिले में ‘नशा मुक्त भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर हुंकार भरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के निर्देशानुसार आयोजित इस भव्य जागरूकता रैली के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को नशे की बुराइयों के प्रति सचेत किया गया।

साप्ताहिक शिविर और युवा दिवस का संगम

​यह आयोजन 5 से 12 जनवरी तक चलने वाले विशेष जागरूकता सप्ताह और राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य में किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा द्वारा 9 जनवरी को इस रैली का सफल आयोजन हुआ।

न्यायालय परिसर से हुई शुरुआत

​रैली का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर से हुआ, जहाँ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया। रैली में शहर के प्रमुख स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल थे:

  • ​शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • सेजेस (SEGES) स्कूल, पोड़ीबहार
  • ​निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोसाबाड़ी

नारों से गूंजा शहर, जन-जन को किया जागरूक

​छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर और “नशा छोड़ो-स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो” जैसे प्रभावशाली स्लोगन के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचा। रैली शहर के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरी, जहाँ विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी दी।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

​इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य, शासकीय अभिभाषक और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे। साथ ही समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक हरीश सक्सेना, शिक्षक-शिक्षिकाएं, न्यायालयीन कर्मचारी और पैरालीगल वालंटियर्स ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

उद्देश्य: इस आयोजन का मुख्य ध्येय समाज, विशेषकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक समाज की नींव रखना है। रैली का समापन पुनः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में हुआ।