अखिल भारतीय महिला फेडरेशन (NFIW) छत्तीसगढ़ राज्य का सम्मेलन किरंदुल (बचेली) में संपन्न
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस NEWS : 28 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे NFIW द्वारा रैली निकाल कर गगन भेदी नारो के साथ नगर भ्रमण करते हुए। NFIW के महासचिव कामरेड एनी राजा जी को स्वागत किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ कामरेड बसंत रानी संधू जी द्वारा एन एफआइ डब्लू का झंडा फहराया गया उसके बाद स्व: का इंद्रजीत सिंह के प्रतिमा पर सभी साथियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया फिर ओपन सत्र प्रारंभ किया गया जिसमें बाहर से आए हुए महिला अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं साल भेंट कर स्वागत किया गया ओपन सत्र में आए हुए महिला साथियों ने बढ़ चढ़कर अपने-अपने विचार रखते हुए महिला एकता, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए अपने अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने की बात राखी फिर दोपहर 3:00 बजे से सम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसमें एन एफ आई डब्लू के राज्य सचिव कामरेड मंजू कवासी द्वारा प्रतिवेदन पेश किया गया प्रतिवेदन पर सभी जिले से आए महिला साथियों ने अपने-अपने विचार रखें इस सम्मेलन में कोरबा जिले से आए कामरेड हेमा चौहान, कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान, कामरेड मीना यादव, कामरेड तीजमती पटेल, कामरेड गायत्री चौहान, कामरेड मीना चौहान भाग लिए और प्रतिवेदन पर विजयलक्ष्मी चौहान एवं हेमा चौहान ने अपने विचार रखते हुए कोरबा जिले की जन समस्याओं को उठाया शाम 7:30 बजे से 10:00 तक एन एफआइ डब्लू के साथियों द्वारा गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया.
29 सितंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे से सत्र को आगे बढ़ते हुए सभी जिले के आए पदाधिकारी की बैठक एवं सभी जिले से आए प्रमुख महिलाओं ने अपने-अपने जिले की समस्याओं पर प्रस्ताव पारित कराए जिसमें कोरबा जिले के सीपीआई सचिव पवन कुमार वर्मा को संबोधित करने का मौका मिला तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महिला फेडरेशन 21 कार्यकारिणी एवं 11 पदाधिकारी चयन किए गए जो निम्न है। अध्यक्ष तृषा झड़ी, उपाध्यक्ष सीमा झा,आशा सोण्डी, संजना वण्डो, संध्या पोडियम, सचिन मंजू कवासी, सह सचिव बिंदिया केवट, विजयलक्ष्मी चौहान, आरती कवासी, सोनमती मांडवी, कोषाध्यक्ष अनिल राजी चुने गए जिसमें कोरबा जिले से कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान को सह सचिव पद एवं कार्यकारिणी सदस्य हेमा चौहान को बनाया गया.