कोल इंडिया के कर्मचारियों का दीवाली बोनस राशि 93 हजार 750 रुपये

कोल इंडिया के कर्मचारियों का दीवाली बोनस राशि 93 हजार 750 रुपये

 

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : कोल इंडिया अपने कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दशहरा दिवाली के समय बोनस प्रदान करती है 2024 में भी कोल इंडिया अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही है बता दे इस वर्ष कोल इंडिया के कर्मचारियों का दीवाली बोनस राशि 93 हजार 750 रुपये तय कर दिया गया है। बोनस के संबंध में नई दिल्ली में हुई जेबीसीसीआई -11 की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में यह राशि बोनस के रूप में देना निर्धारित हुआ है। 9 अक्टूबर 2024 से पहले इस राशि का भुगतान किए जाने पर सहमति बनी है।

देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) की मानकीकरण समिति की बैठक आज 29 सितम्बर को नई दिल्ली में हुई इस बैठक में कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों में केवल बोनस की ही चर्चा उपरांत बोनस की राशि कामगारों को कितनी दी जानी है इस पर निर्णय ले लिया गया है। वर्ष 2023 में दुर्गा पूजा के मौके पर कामगारों को 85,000 रूपये का बोनस मिला था. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बोनस कितना अधिक मिलेगा इसकी चर्चा कोयला कामगारों के मध्य चल रही थी अब इस चर्चा में विराम लग जायेगा।