शारदा विहार के किराये के मकान में आईपीएल में सट्टा लगाने का चल रहा था खेल, पुलिस ने पकड़ा
कोरबा / जब से आईपीएल मैच शुरू हुआ है तब से सट्टा लगाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं पुलिस लगातार ऐसे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन सटोरिये बाज नहीं आ रहे हैं आईपीएल में सट्टा लगाने वाले स्टोरिऐ जगह बदल बदल कर सट्टा खेला रहें है.. लेकिन कहते हैं ना…कानून के हाथ लंबे होते हैं पुलिस भी ऐसे सटोरियों पर टेढ़ी नजर बनाए हुए हैं, और सटोरियों के मनसुबों पर पानी फेर रही है ही एक मामले में सक्ती पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के एक बुकी और 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सक्ती निवासी बुकी कोरबा के शारदा विहार के एक मकान से सेटअप चलाते हुए पकड़ा गया, जिसे उसने किराए पर लेकर रखा था।
सक्ती थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि सक्ती में जुआ और सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते अब सट्टा कारोबारी शहर से बाहर जाकर दूसरे जिलों से सट्टे के अवैध कारोबार का संचालन कर रहे हैं। सक्ती में सटोरियों के सक्रिय होने की सूचना पर शुक्रवार को सक्ती पुलिस की टीम ने ग्राम नगरदा के युवक दूजराम को हिरासत में लिया, जो मोबाइल से ऑनलाइन दांव लगवा रहा था। पूछताछ करने पर उसने सोंठी निवासी विमल दास के अधीन काम करना बताया, जो सट्टा के खेल में खाईवाली करता है। पुलिस टीम ने उसे पकड़ा तो उसने सोंठी के ही एक अन्य व्यक्ति शिवम दास द्वारा सट्टे का बड़ा कारोबार करना और उसके लिए बुकिंग एकत्रित करना बताया। उसने यह भी बताया कि शिवम दास कोरबा में किराए का मकान लेकर वहां से सट्टे का ऑनलाइन कारोबार चला रहा है। पुलिस टीम सक्ती से कोरबा पहुंची और बताए गए लोकेशन शारदा विहार कोरबा के एक मकान में दबिश दी। जहां आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए शिवम दास को पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर उसने सक्ती निवासी राहुल अग्रवाल के लिए बुकी का काम करना बताया। पुलिस ने राहुल अग्रवाल को भी पकड़ लिया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उनके पास से 2 लैपटॉप सहित 8 मोबाइल और हिसाब-किताब के काफी पर्चे मिले, जिसे विवेचना के दौरान जप्त किया गया है।
रायपुर पुलिस ने सट्टा के मामले में प्रदेश के साथ ही कई राज्यों से कुल 26 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कोरबा जिले के दो लोग भी शामिल है, जिसमें एक आरोपी आशीष पाहुजा (39) शहर के पुराना बस स्टैंड सांई कालोनी (कोतवाली) व दूसरा आरोपी साहिल साहू (21) एनटीपीसी मेन रोड (दर्री) निवासी है।