प्रेस क्लब तिलक भवन में लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि मनाई गई

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा अंचल अंतर्गत कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब सदस्यों ने लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पुण्यतिथि के अवसर पर लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उनका पूरा नाम ‘केशव गंगाधर तिलक’ था। वे बचपन से ही अत्यंत बुद्धिमान, स्वाभिमानी और दृढ़निश्चयी थे। उनके पिता गंगाधर तिलक संस्कृत और गणित के विद्वान थे। तिलक न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक महान पत्रकार और लेखक भी थे। उन्होंने “केसरी” (मराठी) और “मराठा” (अंग्रेज़ी) नामक पत्रिकाओं की शुरुआत की, जिनके माध्यम से उन्होंने ब्रिटिश शासन की नीतियों की आलोचना की और भारतीय जनता को जागरूक किया। उनके लेखन में आग होती थी, जो सीधे जनता के हृदय को छू जाती थी। वे मानते थे कि कलम और कागज भी एक क्रांति का हथियार हो सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव नागेंद्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष ई. जयंत, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, नीलम पड़वार, सुहेल अहमद किदवई, हीरा राठौर, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, राजा मुखर्जी, अनूप स्वर्णकार, राजीव, विक्की निर्मलकर प्रजापति सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

