नशे से रहे दूर, दीपका पुलिस ने जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को दी समझाइस


नशे से रहे दूर, दीपका पुलिस ने जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को दी समझाइस

संवाददाता: राजेश साहू, दीपका 

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा में दीपका पुलिस द्वारा पूर्ण गांव में पूर्ण शराब बंदी हेतु ग्रामीणों को समझाईश दिया गया इस दौरान पुलिस द्वारा ग्राम रक्षा समिति एवं महिला समिति का गठन किया गया, नशे से दूर रहने के लिए महिला समिति एवं ग्रामीणों के साथ गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही ग्राम में शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।