बिल्हा में सजेगा सेहत का दरबार: मकर संक्रांति पर ‘चलो आयुर्वेद की ओर’ महाशिविर का आयोजन


बिल्हा में सजेगा सेहत का दरबार: मकर संक्रांति पर ‘चलो आयुर्वेद की ओर’ महाशिविर का आयोजन

पतंजलि के विख्यात नाड़ी वैद्य करेंगे असाध्य रोगों का उपचार; ₹2200 मूल्य की बोन डेंसिटी जांच होगी बिल्कुल मुफ्त

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसNews /बिल्हा : नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ‘स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत’ अभियान के तहत बिल्हा वासियों के लिए एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के अंतर्गत यह निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा एवं जांच शिविर 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को संजय मेडिकल हॉल, मंडी रोड में आयोजित होगा।
यह शिविर संजय मेडिकल हॉल बिल्हा एवं लायंस क्लब एवरेस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।
विशेषज्ञों की सेवाएं और निशुल्क सुविधाएं
शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
महंगी जांचें निशुल्क: दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा प्रथम 100 पंजीकृत रोगियों की अस्थि खनिज घनत्व (BMD) जांच निशुल्क की जाएगी, जिसका बाजार मूल्य ₹2200 है।
मधुमेह राहत: शुगर की निशुल्क जांच के साथ-साथ उसकी परीक्षित औषधि भी मुफ्त दी जाएगी।
असाध्य रोगों का समाधान: स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के हर प्रकार के सामान्य व जटिल रोगों का आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से उपचार।
योग एवं आहार परामर्श: मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार व्यक्तिगत रूप से योगाभ्यास, प्राणायाम, दिनचर्या और उचित आहार-विहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपील और पंजीकरण
संजय मेडिकल हॉल के संचालक दिलीप गेहानी एवं शिविर प्रभारी अश्विनी बुनकर ने क्षेत्र की जनता से इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

हमारा उद्देश्य आयुर्वेद की शक्ति से लोगों को असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाना है। भीड़ और असुविधा से बचने के लिए मरीज पहले से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।” – अश्विनी बुनकर (शिविर प्रभारी)

शिविर डायरी:

* दिनांक: 15 जनवरी 2026 (गुरुवार)
* समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
* स्थान: संजय मेडिकल हॉल, मंडी रोड, बिल्हा
* पंजीयन हेतु संपर्क: 62322-75433