सरस्वती साइकिल योजना: शाउमावि पीडब्ल्यूडी रामपुर के छात्रों मे साइकिल वितरण 

सरस्वती साइकिल योजना: शाउमावि पीडब्ल्यूडी रामपुर के छात्रों मे साइकिल वितरण

साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले

संवाददाता :कमलेश पालिया 

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़:  सरस्वती सायकल योजना के तहत शाउमावि पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा के कक्षा नवमी में नवप्रवेशित 96 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। छात्राओं को साइकिल संजीव शर्मा अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति एवं संरक्षक शिव चंदेल तथा प्राचार्य एमएस लहरे के द्वारा प्रदान किया। साइकिल वितरण प्रभारी श्रीमती विभा शुक्ला कक्षा शिक्षक, श्रीमती निधि तिवारी, कु. स्नेहा डडसेना, श्रीमती विलक्षण शर्मा एवं श्रीमती माधुरी अग्रवाल, पूनम भगत, श्रीमती गनेशी सोनकर, राकेश गबेल, ललित रात्रे, मोहन लाल अनंत तथा एनएसएस स्वयंसेवकों में दिनेश कश्यप, आयुष देवांगन, चंद्रहास ने सहयोग किया।