Sarkari Naukri: 2,60,000 रुपए की सरकारी नौकरी पाने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्‍यता


Sarkari Naukri: भारत सरकार की कंपनी में नौकरी पाने का अच्‍छा मौका है. रूरल इलेक्‍ट्रिफ‍िकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Rural Electrification Corporation Limited) में नौकरियां निकली हैं. इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसकी पूरी डिटेल्‍स इसकी आधिकारिक वेबसाइट recindia.nic.in पर जाकर देखी जा सकती है. यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है. ध्‍यान रहे कि निर्धारित समय सीमा के भीतर इन पदों पर जरूर आवेदन कर दें.

REC Vacancy 2024: किन पदों पर वैकेंसी
REC लिमिटेड में डिप्टी जनरल मैनेजर/चीफ मैनेजर/ राजभाषा ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर कुल 74 वैकेंसी निकली है. कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर recindia.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. ध्‍यान रहे इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है. आवेदन शुल्‍क एक हजार रूपए लगेंगे.

Sarkari Naukri Education Qualification: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
REC लिमिटेड ने डिप्टी जनरल मैनेजर/चीफ मैनेजर के पदों पर अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्‍स में बीटेक/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. डिप्‍टी जनरल मैनेजर के लिए एज लिमिट 48 साल, वहीं चीफ मैनेजर के पद के लिए आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. ऑफ‍िसर बनने के लिए एज लिमिट 33 वर्ष और डिप्‍टी मैनेजर फाइनेंस के लिए अधिकतम उम्र 39 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं, जिसकी डिटेल्‍स यहां नोटिफ‍िकेशन में देखी जा सकती है.

 

Sarkari Naukri REC Salary: किसको कितनी मिलेगी सैलेरी
REC लिमिटेड में डिप्‍टी जनरल मैनेजर के पदों के लिए 1,00,000- 2, 60,000 रुपए सैलेरी मिलेगी, वहीं चीफ मैनेजर की सैलेरी 80,000-2,20,000 रुपए होगी. इसी तरह डिप्टी मैनेजर को 70,000-2,00,000 रुपए तक की सैलेरी निर्धारित है. ऑफ‍िसर के पद पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 50, 000- 1,60, 000 रुपए की सैलेरी मिलेगी डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) को 70,000-2,00,000 रुपए तक की सैलेरी मिलेगी.