श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सर्वमंगला नगर में निकली भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी, दही हांडी कार्यक्रम भी आयोजित


श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सर्वमंगला नगर में निकली भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी, दही हांडी कार्यक्रम भी आयोजित

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: जन्माष्टमी का पर्व आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है… इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी जन्माष्टमी की धूम नजर आ रही है शहर के अनेक स्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें मटका फोड़. भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रम प्रायोजित है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सर्वमंगला नगर में भी जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है नगर में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकी निकाली गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड वासी झांकी में शामिल है। भगवान श्री कृष्ण की झांकी पूरे वार्ड में भ्रमण कर रही है।

इसके अलावा सर्वमंगला नगर क्षेत्र के कई स्थानों में दही हांडी कार्यक्रम आयोजित है… देर शाम यहां कार्यक्रम शुरू होगा इसके अलावा कई स्थानों में खिचड़ी,खीर पूरी,हलवा भोग प्रसाद वितरण किया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को सर्व मंगला नगर वार्ड वासी हर्षोल्लास के साथ बना रहे हैं।