नम: आयोजन समिति द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम 28 जुलाई को सर्वमंगला मंदिर में  


 

नम: आयोजन समिति द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम 28 जुलाई को सर्वमंगला मंदिर में

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है। यही वजह है कि सावन के महीने में शिवालियों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में सावन के पवित्र माह में नमः आयोजन समिति के द्वारा सामूहिक महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 28 जुलाई 2025 सुबह 11:00 बजे से आरंभ होगा, जिसमें 108 पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री सर्व मंगला देवी मंदिर परिसर में होगा. आयोजन समिति ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं को रूद्र महाभिषेक में सम्मिलित होना है वह निशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु मां सर्वमंगला मंदिर परिसर या 9827718196- 9407 653 559 में संपर्क कर सकते हैं।