सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में बुजुर्ग भूपनारायण के हाथों हुआ ध्वजारोहण

कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: 76वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर ऊर्जाधानी कोरबा के पुलिस महकमे में देशभक्ति का अनूठा जज्बा देखने को मिला। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर सुदूर वनांचलों की पुलिस चौकियों तक तिरंगा पूरी आन-बान और शान के साथ फहराया गया। इस दौरान न केवल अनुशासन की झलक दिखी, बल्कि मानवता और सम्मान की एक नई मिसाल भी पेश की गई।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दी सलामी
गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय और फिर अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। जिले के सभी थानों और पुलिस चौकियों में भी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई.

बुजुर्गों को सम्मान: सर्वमंगला में दिखा भावुक दृश्य
इस वर्ष का सबसे विशेष और हृदयस्पर्शी नजारा पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला में देखने को मिला। यहां केंद्र प्रभारी ASI विभव तिवारीएवं स्टाफ ने ‘प्रशांति वृद्धाश्रम’ के 75 वर्षीय बुजुर्ग भुपनारायण गोस्वामी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
श्री गोस्वामी ने कांपते हुए हाथों से लेकिन भरे हुए गर्व के साथ जब ध्वजारोहण किया, तो वहां मौजूद हर पुलिसकर्मी की आंखें सम्मान से भर आईं। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और पुलिस बल ने सामूहिक रूप से तिरंगे को सलामी दी।
समाज के बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं। उनके हाथों ध्वजारोहण कराकर हमें जो आशीर्वाद मिला है, वह हमारे कर्तव्यों के प्रति हमारी ऊर्जा को और बढ़ाएगा।
(विभव तिवारी (ASI), प्रभारी- सर्वमंगला सहायता केंद्र)
गणतंत्र दिवस समारोह में ये रहे शामिल
इस अवसर पर वार्ड क्र 62 के पार्षद रामाधार पटेल, सर्वमंगला नगर मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार पटेल, प्रशांति वृद्ध आश्रम केयरटेकर वीरू यादव, वीरेंद्र यादव, प्रशांति वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
