दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सर्वमंगला -कनबेरी मार्ग में जोड़ा पुल के पास लगाया गया स्पीड ब्रेकर और लाइट


दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सर्वमंगला -कनबेरी मार्ग में जोड़ा पुल के पास लगाया गया स्पीड ब्रेकर और लाइट

भारी वाहनों की ठोकर से हो रही थी मवेशियों की मौत

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  बीते कुछ दिनों में सर्वमंगला कनबेरी मार्ग में भारी वाहनों की ठोकर से मवेशियों की मौत हो रही थी, दुर्घटनाओं में रोकथाम लगे जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट की मांग की थी। जिस पर आज सर्वमंगला चौकी प्रभारी के सहयोग से जोड़ा पुल के पास स्पीड ब्रेकर बनाया गया है साथ ही स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था कराई गई है.

गौरतलब रहे सड़कों पर निराश्रित मवेशियों का जमावड़ा आसानी से देखा जा सकता है, दिन के समय में तो वाहन चालक मवेशियों को बचते-बचाते निकल जाते हैं, लेकिन रात के समय भारी वाहनों की रफ्तार अधिक होती है इससे कई बार मवेशी भारी वाहनों के चपेट में आ जाते हैं. फिलहाल स्पीड बेकर और स्ट्रीट लाइट लगने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।