BREAKING NEWS: कोरबा के एस.एस. प्लाजा में लगी भीषण आग, आज की लपटों की जद में कई दुकानें 


BREAKING NEWS: कोरबा के एस.एस. प्लाजा में लगी भीषण आग, आज की लपटों की जद में कई दुकानें

0 घटना में भारी नुकसान होने के आशंका

कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़:  पावर हाउस रोड पर स्थित एस.एस. प्लाजा में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहाँ स्थित दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते ही देखते आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लेने लगीं।

 

जानकारी अनुसा रघटना सोमवार की सुबह तकरीबन 6:00 बताई जा रही है जब लोगों ने सबसे पहले ‘बालाजी स्टील’ (बर्तन दुकान) से धुआं निकलता देखा। कुछ ही मिनटों में धुआं आग की ऊंची लपटों में बदल गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बगल में स्थित ‘पद्मिनी ज्वेलर्स’ का ऊपरी हिस्सा भी इसकी जद में आ गया  इसके पहले की आग की लपटे अन्य दुकानों तक न फैले, इसके लिए आनन-फानन में आसपास के दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस प्रशासन को भी व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

आग बुझाने की कोशिश जारी, भारी नुकसान होने की आशंका

सूचना मिलते ही सी.एस.ई.बी. की डीएसपीएम इकाई से दमकल की गाड़ियां और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जो लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जिले के अन्य औद्योगिक उपक्रमों से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगवाई हैं। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में भारी नुकसान होने की आशंका है।