इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 29 पदक जीते


इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 29 पदक जीते

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: छत्तीसगढ़ राज्य कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कोरबा की लेवल अप एमएमए अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम, कोटा में आयोजित की किया गया। कोच अविनाश बंजारे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी अब 8 से 10 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला-अफजाई की।

इस अवसर पर जिले के टेक्निकल डायरेक्टर स्नेहा बंजारे, उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, आरिफ, अशोक यादव, रानी मरकाम, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, भाजपा जिला संयोजक समीर पांडेय, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, रामकृपाल साहू, के.आर. टंडन और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।