भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 41 गेंदों में 93 रनो की पारी.. कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले भारत को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया भारत की शुरुआत खराब रही विराट कोहली बिना कोई रन बनाएं आउट हो गए लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए उन्होंने 41 गेंद पर शानदार 92 रनों की पारी खेली रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करने में 8 रन से चूक गए, रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 गगन चुंबी छक्के लगाए… जबकि सूर्यकुमार यादव ने 31 रन की पारी खेली भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाएं.. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ट्रेविस हेड ने शानदार 76 रनो की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम रन 181 बनाकर आउट हो गई इस तरह भारत ने मैच को 24 रनों से जीत लिया… इस जीत के साथ ही भारत आप सेमीफाइनल पहुंच गया है..
कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप रहे मैच के हीरो
41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. रोहित के अलावा कुलदीप यादव भी जीत के हीरो रहे. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप ने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लिया. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बुमराह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.
भारत की बल्लेबाजी
रोहित 92 सूर्यकुमार यादव 31 शिवम दुबे 28 हार्दिक 27
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से हर्षदीप ने 3 कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए जसप्रीत बुमराह ने 1 अक्षर 1विकेट लिए…
भारत्त ने अब तक जीते सारे मैच
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत में अब तक अपने सारे मैच जीते हैं जबकि कनाडा के साथ एक मैच बारिश की वजह से टाई रहा था जिसमें दोनों को एक-एक अंक मिले थे इस तरह T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का विजय रथ जारी है..।