फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री, बांग्लादेश से होगा मुकाबला


SPORTS. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ACC U19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम इंडिया की इस जीत में आयुषी शुक्ला का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले।

टीम इंडिया का अब फाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा। बांग्लादेश ने सुपर फोर में नेपाल को हराया है। टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के एक मुकाबले में बांग्लादेश को भी हराया था। टीम इंडिया अब खिताब से महज एक कदम दूर है।

भारतीय गेंदबाज आयुषी शुक्ला टूर्नामेंट में छा गई हैं। उन्होंने अभी तक 7 विकेट झटके हैं। आयुषी ने सुपर फोर मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की थी। अब उनसे फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जी तृशा ने बैटिंग में कमाल दिखाया है, वे 107 रन बना चुकी हैं।