रात के सन्नाटे में दहशत: हाईवे किनारे पेट्रोल पंप पर सशस्त्र लूट


बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 पर 11 और 12 जनवरी की दरम्यानी रात उस समय अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया। जब जाली और बेलतरा के बीच ठाकुर रेस्टोरेंट के सामने स्थित बीबी पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने सशस्त्र लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घटना इतनी अचानक और फिल्मी अंदाज में हुई कि मौके पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाश अपना काम कर फरार हो गए। पेट्रोल पंप कर्मचारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सामान्य ग्राहकों की तरह व्यवहार किया। उन्होंने बाइक में करीब एक हजार रूपए का पेट्रोल भरवाया। जैसे ही कर्मचारी भुगतान लेने की प्रक्रिया में जुटा, तभी अचानक हालात बदल गए। तीन में से दो बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी जबकि तीसरे बदमाश ने कट्टा निकालकर कर्मचारी की ओर तान दिया।

कट्टे की नोक पर कर्मचारी की जान हलक में अटक गई और वह पूरी तरह असहाय हो गया। बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर करीब 38 हजार रूपए नगदी लूट ली और तेज रफ्तार में हाईवें की ओर फरार हो गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटित हुई, लेकिन इसका खौफ लंबे समय तक बना रहा। वारदात के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य लोग सहमे नजर आए। इस सनसनीखेज लूट की सबसे अहम बात यह रही कि पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में बदमाशों की गतिविधियों और उनके हाव भाव साफ नजर आ रहे हैं। जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

खबर लिखे जाने तक रतनपुर पुलिस आसपास के इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रही थी। हालांकि अपराध दर्ज किए जाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी थी। इस घटना के बाद हाईवे से जुड़े व्यापारियों और राहगीरों म्रें सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता देखी जा रही है। लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।