ग्लैमर वर्ल्ड में कई ऐसे सितारे हैं. जिन्होंने टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा और सफता भी हासिल की. आज भी एक ऐसे ही एक्टर की बात करेंगे. जिन्होंने अपना करियर टीवी के जरिए बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था. अब वो बॉलीवुड में भी नाम कमा चुके हैं. हालांकि यहां तक का सफर उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा.
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आ चुके एक्टर सिद्धार्थ निगम की. जो आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन एक वक्त था जब एक्टर के पास खाने तक के पैसे भी नहीं थे.