ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रेलर डिवाइड से टकराकर पलटी…सड़क पर बिखरा कोयला


ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रेलर डिवाइड से टकराकर पलटी…सड़क पर बिखरा कोयला

कोरबा कुसमुण्डा मार्ग में हादसा

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: कोरबा कुसमुण्डा मार्ग में रविवार की तकरीबन शाम 6:00 बजे काटाघर के पास मेन रोड पर एक कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG10 H 6611 डिवाइडर से टकराकर पलट गई, ट्रेलर के पलटने से टेलर में लोड कोयला सड़क पर बिखर गया इस वजह से कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन भी बाधित हुआ। हालांकि दुर्घटना में चालक को बहुत ज्यादा चोट नहीं पहुंची है. ट्रेलर चालक बसंत लाल ने बताया कि ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया जिसकी वजह से वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गई पलट गई। घटना के तुरंत बाद सूचना पर सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ सड़क पर बिखरे कोयले को हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया।