धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन की चर्चा हर तरफ की जा रही है. 19 दिसंबर को ये फंक्शन ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. इस फंक्शन में शाहरुख खान, गौरी खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर जैसे स्टार्स अपने बच्चों को सपोर्ट करने आए थे. जहां एक तरफ एनुअल फंक्शन में स्टार्स के बच्चों को परफॉर्म करते देखा गया, वहीं दूसरी ओर उनके माता-पिता को उनके लिए चीयर करते स्पॉट किया गया.
एनुअल फंक्शन के कई सारे वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इनमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम को परफॉर्म करते देखा गया. प्ले में आराध्या ने मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया और अबराम स्नोमैन के किरदार में थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. शाहरुख खान को भी अबराम की परफॉर्मेंस कैप्चर करते देखा गया, इस दौरान फंक्शन के एक अलग परफॉर्मेंस में शाहरुख खान के फिल्म ‘स्वदेश’ का गाना भी चलाया गया.
सुहाना खान भी हुई थी शामिल
वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख को उनकी खुद की फिल्म ‘स्वदेश’ फिल्म के गाना ‘ये जो देश है तेरा’ के दौरान उसके बोल गुनगुनाते देखा गया, जिससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई, इस दौरान उन्हें इमोशनल होते भी देखा गया. शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अपनी भाई के परफॉर्मेंस के लिए पहुंची थीं. अबराम ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ में अपने पिता और भाई के साथ आवाज दी है.
अमिताभ बच्चन ने दिया रिएक्शन
वहीं आराध्या की परफॉर्मेंस की वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने उनकी वीडियो पर लिखा कि बच्चे, उनकी मासूमियत और माता-पिता की रहने पर अपना सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने की इच्छा, बहुत खुशी की बात है. जब वे आपके लिए परफॉर्म करते हुए हजारों लोगों के साथ होते हैं तो यह सबसे रोमांचक एक्सपीरियंस होता है. आज का दिन भी ऐसा ही था. परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या को भी मोमेंट कैप्चर करते देखा गया.
तैमूर को चीयर करती दिखीं करीना
वहीं इस फंक्शन में अपने बेटे तैमूर का उत्साह बढ़ाने के लिए सैफ अली खान, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी मौजूद थे. तैमूर ने फंक्शन ने डांस परफॉर्मेंस दी, उस दौरान करीना कपूर को अपने बच्चे के लिए चीयर करते देखा गया. वहीं, करीना कपूर के ठीक पीछे वाली लाइन में मीरा राजपूत और शाहिद बैठे हुए थे. वो अपनी बेटी मीसा कपूर के साथ फंक्शन में शामिल हुए थे.