KRK को जब पीटना चाहते थे कपिल शर्मा, घर के तोड़ आए थे गिलास, मीका सिंह ने किया खुलासा


क्रिटिक कमाल आर खान अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो किसी न किसी सेलेब को लेकर कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसकी वजह से लोगों को गुस्सा आ जाता है. एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी केआरके पर इतना गुस्सा आ गया था कि वो उन्हें पीटना चाहते थे. इतना ही नहीं वो उनके दुबई वाले घर भी गए थे. इस बात का खुलासा सिंगर मीका सिंह ने किया है.

मीका सिंह ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया. दुबई में मीका सिंह के पड़ोसी केआरके हैं. उन्होंने खुलासा किया कि कपिल केआरके से इतने नाराज थे कि वह उनके घर गए और वहां हंगामा खड़ा कर दिया.

कपिल हो गए थे बहुत ज्यादा नाराज
मीका ने कहा- ये 2012-2013 की बात है. कपिल पाजी केआरके से बहुत नाराज थे. जब उन्हें पता चला की केआरके मेरे पड़ोसी हैं तो वो उन्हें पीटना चाहते थे. वो चाहते थे कि मैं उस रात उन्हें  केआरके के घर लेकर जाऊं और उन्हें पीटें. मैंने उन्हें रिक्वेस्ट की ऐसे नहीं करते हैं. उसके बाद हम सुबह 4-5 बजे केआरके के घर गए. वो घर पर नहीं थे. उनके स्टाफ बाहर आए और कपिल को ये बताया. उसके बाद कपिल ने उनके घर पर गिलास तोड़कर हंगामा खड़ा कर दिया था.

हनी सिंह ने भी किया था गलत व्यवहार
मीका सिंह नेकहा- हनी को इस बारे में शायद याद नहीं होगा लेकिन केआरके ने हनी के बारे में कुछ कहा था. हनी बहुत गुस्सा था और उसने मुझे कहा- पाजी ये ऐसा ऐसे बोलता है. आयुष्मान खुराना और कपिल शर्मा भी केआरके के नाराज था. तो मैंने हनी से कहा हम दुबई में उसके घर जाएंगे और बात करेंगे. हम ऐसे एक्ट करेंगे कि हम ड्रंक हैं. वो हमे गाली देगा लेकिन तुम्हे जो करना है वो उसके साथ करना. हम उसके साथ बहुत रूड थे. अगले दिन केआरके ने हमे उसके साथ किए खराब व्यवहार के बारे में बताया और हमने उससे कहा कि हमे तो कुछ याद नहीं है क्योंकि हम ड्रंक थे. हमने उसके बाल खींचे थे.