मिर्गी के दौरे पड़ने का कई कारण हो सकता है। इससे पिछले समय में सिर की चोट, दिमाग में संक्रमण या ट्यूमर। कई बार तो दिमाग में कोई दिखने वाली समस्या नहीं होती, फिर भी मिर्गी के दौरे पड़ने लगते हैं। वहीं, ब्रेन ट्यूमर, संक्रमण, स्ट्रोक, दिमाग में घाव या चोट, ऑटोइम्यून बीमारी जैसी विकार के कारण मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं। जब तक व्यक्ति को एक या दो से ज्यादा बार दौरा न पड़े, तब तक मिर्गी के दौरों की पुष्टि तक नहीं होती है।
मिर्गी के लक्षण
वैसे तो मिर्गी असामान्य दिमागी एक्टिविटीज के कारण होती है। लेकिन, इससे जुड़े कुछ कॉमन लक्षण दिख सकते हैं।
– बार-बार दौरा पड़ना
– अस्थायी रुप से बेहोश हो जाना
– सोचने की शक्ति मंद हो जाना
– आवाज कम हो जाना
– मांसपेशियों में मरोड़
– सेंसेशन में बदलाव
– बातचीत और समझने में दिक्कत होना
– भय, चिंता या दहशत महसूस करना
– सुन्न महसूस होना
– बोलने या समझने में तकलीफ होना
– अस्थायी रुप से भ्रम होना
– दिल की धड़कन और सांस की गति बढ़ जाना