टोकियोः जापान एयरलाइंस (जेएएल) पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। इससे सैकड़ों उड़ाने प्रभावित हो गई हैं। जापान एयरलाइंस ने कहा कि बृहस्पतिवार को उस पर साइबर हमला होने के कारण उसकी 20 से ज़्यादा घरेलू उड़ानों में देरी हुई। जबकि कई अन्य फ्लाइटें भी प्रभावित हुई। हालांकि कंपनी का दावा है कि उसने कुछ घंटों बाद अपने सिस्टम को बहाल कर लिया। इससे उड़ान सुरक्षा पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। जेएएल ने कहा कि समस्या बृहस्पतिवार की सुबह तब शुरू हुई जब कंपनी के आंतरिक और बाहरी सिस्टम को जोड़ने वाले नेटवर्क में खराबी आने लगी।