50 हजार इनामी बदमाश नईम का एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश: मेरठ पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत 50 हजार इनामी बदमाश नईम का एनकाउंटर कर दिया है.नईम ने अपने सौतेले भाई सहित उसके पूरे परिवार का मर्डर किया था. पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं.
उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने पांच मर्डर के आरोपी बदमाश नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. शनिवार (25 जनवरी) सुबह 3 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था. नईम पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था.
मेरठ के सुहेल गार्डन में एक घर में पांच लोगों का मर्डर किया गया था. नईम ने सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद वह उनके घर में ताला लगा कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें 9 जनवरी को एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी. घर में जांच के दौरान एक दंपति और उनकी तीन बच्चियों के शव बरामद हुए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी.