वार्ड क्रमांक 62 से निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ेंगे… रवित प्रजापति
कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : वार्ड क्रमांक 62 सर्वमंगला नगर से रवित प्रजापति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे, रवित प्रजापति ने बताया कि वे जल्द ही वार्ड क्रमांक 62 के लिए पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे ज्ञात रहे रवित प्रजापति सर्वमंगला नगर ग्राम समिति के अध्यक्ष हैं अध्यक्ष पद पर रहते हुए समिति के माध्यम से उन्होंने सर्वमंगला नगर क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को कराया है।
वार्ड वासियों का पूरा सहयोग है, जीत कर आऊंगा :रवित
निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ने के संबंध में रवित ने बताया कि वह लंबे समय से वार्ड वासियों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, अनेक विकास कार्यों को ग्राम समिति के माध्यम से कराया गया है फिर चाहे वह एसईसीएल प्रबंधन से वार्ड में सड़क निर्माण हो, समिति के द्वारा बेजा कब्जा रोकने की बात हो या फिर नशा मुक्ति के लिए विशेष कार्य.. रवित ने कहा कि वार्ड वासियों का उन्हें पूरा सहयोग प्राप्त है, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी जरूर जीतेंगे, चुनाव जीत कर रवित पूरे वार्ड में विकास कार्य करवाएंगे।