50 हजार की रिश्वत लेते CSEB का सब ऑडिट इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB बिलासपुर की बड़ी कार्रवाई

कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी स्ट्राइक करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विद्युत विभाग के एक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीएसईबी (CSEB) दीपका में पदस्थ सब ऑडिट इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर ने एक बिल के भुगतान और ऑडिट संबंधी प्रक्रिया को क्लीयर करने के एवज में पीड़ित से मोटी रकम की डिमांड की थी। रिश्वत की मांग से परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी टीम से कर दी।
एसीबी ने बिछाया जाल
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की प्रारंभिक जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही पीड़ित ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में ₹50,000 आरोपी इंजीनियर को सौंपे, वैसे ही सादे लिबास में तैनात एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
कार्रवाई से विभाग में हड़कंप
एसीबी की टीम ने आरोपी के पास से केमिकल युक्त रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम आरोपी के कार्यालय और उससे जुड़े दस्तावेजों की भी गहनता से पड़ताल कर रही है।
इस छापामार कार्रवाई के बाद से विद्युत विभाग (CSEB) में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि सत्येंद्र दिवाकर की कार्यप्रणाली पहले से ही संदिग्ध थी और क्षेत्र में उसकी शिकायतें आम थीं। इस गिरफ्तारी के बाद विभाग के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।
